धारा 288 BNS in Hindi: किसी पर्व, त्योहार, शादी-विवाह या किसी अन्य समारोह में पटाखा या विस्फोटक पदार्थ जलाते हुए अक्सर लोगों को देखा जाता है जिसमें कभी-कभी बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं भी घट जाती हैं लेकिन क्या होगा अगर कोई जानबूझकर आपके ऊपर पटाखा फेंक दे या जलाने का प्रयास करें, तो आज के इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर या लापरवाही पूर्वक हमें या हमारे बच्चों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करता है या नुकसान पहुंचाता है तो उसे किस धारा के अंतर्गत सजा मिलेगी और यह सजा कितने दिन की हो सकती है।
धारा 288 BNS in Hindi- आग किसी ज्वलनशील पदार्थ से लापरवाही पूर्वक आचरण करना
यदि कोई व्यक्ति आग या किसी अन्य ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल करते हुए कोई कार्य उतावलेपन या लापरवाही से करेगा, जिससे किसी मानव का जीवन संकट में आ जाए या जिससे किसी अन्य व्यक्ति को उपहति/चोट या नुकसान होने की सम्भावना हो, या उस पदार्थ को अपने पास लापारवाही से रखेगा तो उस व्यक्ति को बीएनएस की धारा 288 BNS in Hindi के अनुसार 6 माह तक के कारावास या जुर्माना ( 2000रूपये ) या दोनों से दण्डित किया जाएगा।
धारा 287 BNS in Hindi- पटाखा/विस्फोटक पदार्थ से लापरवाही पूर्वक आचरण करना
यदि कोई व्यक्ति किसी विस्फोटक पदार्थ जैसे- पटाखा, गोला-बारूद इत्यादि का इस्तेमाल करते हुए कोई कार्य उतावलेपन या लापरवाही से करेगा, जिससे किसी मानव का जीवन संकट में आ जाए या जिससे किसी अन्य व्यक्ति को उपहति/चोट या नुकसान होने की सम्भावना हो, या उस विस्फोटक पदार्थ को अपने पास लापारवाही से रखेगा तो उस व्यक्ति को बीएनएस की धारा 287 BNS in Hindi के अनुसार 6 माह तक के कारावास या जुर्माना ( 5000रूपये ) या दोनों से दण्डित किया जाएगा।
पटाखे से जलने से संबंधित सावधानियां
पटाखों से जलने से बचने के लिए निम्नलिखित सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए-
प्राय: देखा जाता है कि दीपावली के समय बच्चे हों या वयस्क पटाखा जलाने में बहुत रुचि रखते हैं। पटाखा जलाते समय जिसमें कभी-कभी कुछ दुर्घटनाएं भी घट जाती है जिसमें अक्सर बच्चों के हाथ या पर जलने के समाचार मिलते है।
तो आईए जानते हैं, दीपावली में पटाखे जलाते समय कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए-
- खुले स्थान पर पटाखे चलाएं- हमेशा पटाखों को खुले और सुरक्षित स्थान पर जलाएं, जहां आग लगने की संभावना कम हो।
- बच्चों को पटाखों से दूर रखें- बच्चों को पटाखों के पास अकेले न छोड़ें और उनके पटाखे चलाने पर नजर रखें।
- सुरक्षित दूरी बनाए रखें- पटाखे जलाते समय उनसे उचित दूरी बनाए रखें और पटाखों के जलने के बाद पास न जाएं, जब तक पटाखा पूरी तरह से बुझ न जाएं उसे हाथ न लगाएं।
- डंडी का उपयोग करें- चकरी और अनार जैसे पटाखों को हाथ से न जलाएं, बल्कि लंबी डंडी का इस्तेमाल करें और सुरक्षित दूरी बनाएं रखें।
- पानी और बाल्टी पास रखें- अगर आग लग जाए या कोई जल जाए, तो पानी की बाल्टी पास में रखें ताकि तुरंत आग बुझाई जा सके या जली हुई जगह पर पानी डाला जा सकें।
- सूती कपड़े पहनें- हमेशा सूती कपड़े पहनें। सिंथेटिक कपड़े जल्दी आग पकड़ सकते हैं, जिससे गंभीर जलने का खतरा होता है।
- बचे हुए पटाखों को सुरक्षित रखें- जो पटाखे आप नहीं जला रहे हैं, उन्हें सूखी और सुरक्षित जगह पर रखें, ताकि उनमें अपने आप आग पकड़ने का डर न रहे।
- पहले से जल चुके पटाखों को दोबारा न जलाएं- जो पटाखे पहले से जल चुके हैं लेकिन फटे नहीं हैं, उन्हें दोबारा न जलाएं, यह बेहद खतरनाक हो सकता है।
- प्राथमिक उपचार का बॉक्स पास रखें- पटाखे से जलने या चोट लगने की स्थिति में प्राथमिक उपचार के लिए एक फर्स्ट एड किट हमेशा पास रखें।
- पेट्रोल और ज्वलनशील पदार्थों से दूरी बनाए रखें- पटाखे पेट्रोल, केरोसिन या अन्य ज्वलनशील पदार्थों के पास न जलाएं, इससे बड़ा हादसा हो सकता है।
इन सावधानियों को ध्यान में रखते हुए दीपावली का त्यौहार/उत्सव मनाने से पटाखों से जलने जैसे खतरों को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
यह भी पढे –
- उपहाति से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी
- आपराधिक मानव वध से सम्बन्धित जानकारी
- हत्या के लिए दण्ड से सम्बन्धित जानकारी
- दूसरी शादी की तो होगी जेल, कैसे बचें
- दहेज मृत्यु के लिए दण्ड से सम्बन्धित जानकारी
- बलात्कार की धारा, सजा व बचाव
हमारे वेबसाइट www.bnsinhindi.com पर प्रकाशित लेख का उद्देश्य केवल देश के नागरिकों को नए कानून की धाराओं को आसान भाषा में जानकारी देना है। वास्तव में इन धाराओं को वर्णित करने वाले शब्दों का दूसरा अर्थ भी हो सकता है जिसे जान बूझ कर प्रकाशित नहीं किया गया है।
हमारे वेबसाइट www.bnsinhindi.com पर प्रकाशित लेख पढ़कर आपको कैसा लगा comment करके जरुर बताए और अगर आप कुछ पूछना या सुझाव देना चाहते हैं तो भी comment करना न भूलें।