धारा 119 BNS से धारा 124 BNS in Hindi – उपहति से सम्बन्धित जानकारी-bnsinhindi.com
जो कोई व्यक्ति घोर उपहति कारित करेगा, वह धारा 119(2) BNS in Hindi के अनुसार आजीवन कारावास या दोनों में से किसी भांति के कारावास से दंडनीय होगा, जिसकी अवधि दस वर्ष तक हो सकेगी और जुमनि के लिए भी दायी होगा।