Toll tax latest news 2024: टोल के नियमों मे क्या बदलाव हुए, तुरंत जाने नहीं तो देना पड़ सकता है ज्यादा पैसे-

Toll tax latest news: टोल टैक्स को लेकर केंद्र सरकार ने बहुत बड़ा निर्णय लिया है जिसमें बताया गया कि अब से टोल प्लाजा पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसे लिए जाएंगे। तो आईए जानते हैं कि टोल टैक्स के नियमों में कौन-कौन से बदलाव हुए हैं, जिससे टोल प्लाजा पर अधिक पैसे देने से बच सकें।

टोल टैक्स में क्या बदलाव हुए हैं| Toll tax latest news in india.

केंद्र सरकार द्वारा टोल टैक्स को लेकर कई गाइडलाइन जारी किए हैं जिसमें बताया गया है कि एक्सप्रेस-वे पर स्थित टोल प्लाजा पर शुरुआती 20 किलोमीटर की यात्रा फ्री होगी और उसके बाद केवल तय की गई दूरी का ही पैसा लिया जाएगा। सरकार द्वारा टोल टैक्स के नियमों में बदलाव करने का मुख्य उद्देश्य एक्सप्रेस वे पर जाम/ ट्रैफिक की समस्या से निजात पाना बताया गया है।

Toll tax के पुराने नियम क्या थे?

पहले टोल प्लाजा पर पूरी दूरी का टोल टैक्स देना पड़ता था जिसमे शुरूआती 20 km toll free का नियम नहीं था और हमें पूरे हाईवे या एक्सप्रेस वे का पैसा देना पड़ता था। टोल टैक्स के नए नियम से यात्रियों को काफ़ी राहत मिलेगी।

टोल प्लाजा के कर्मचारी बदतमीजी करें तो क्या करें?

जब कभी हम टोल प्लाजा से अपने गाड़ी को लेकर गुजरते हैं तो कभी-कभी इन टोल प्लाजाओ पर फास्ट टैग या उनके मशीने काम नहीं कर रहे होते हैं जिससे हमें काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता होता है कि टोल प्लाजा पर अगर 10 सेकंड से ज्यादा समय लगता है या 100 मीटर लंबा लाईन लगाना पडे तो टोल नहीं देना होता है।

जानकारी के अभाव में हम टोल टैक्स दे देते हैं जिसका फायदा टोल प्लाजा को होता है। जो व्यक्ति यह नियम जानता है उनसे कभी कभी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स को लेकर कर्मचारियों द्वारा बदतमीजी करने की खबरें सुनाई देती रहती हैं।

Toll plaza की शिकायत कहा करें?

यदि किसी टोल प्लाजा पर टोल प्लाजा का कोई कर्मचारी बदतमीजी करता है या अधिक टोल टैक्स वसूल करता है तो आप नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के टोल फ्री नंबर 1033 पर शिकायत करें।

हमारे वेबसाइट www.bnsinhindi.com पर प्रकाशित लेख का उद्देश्य केवल देश के नागरिकों को नए कानून की धाराओं को आसान भाषा में जानकारी देना है। वास्तव में इन धाराओं को वर्णित करने वाले शब्दों का दूसरा अर्थ भी हो सकता है जिसे जान बूझ कर प्रकाशित नहीं किया गया है।

हमारे वेबसाइट www.bnsinhindi.com पर प्रकाशित ख़बर Toll tax latest news को पढ़कर आपको कैसा लगा comment करके जरुर बताए और अगर आप कुछ पूछना या सुझाव देना चाहते हैं तो भी comment करना न भूलें।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top