UP police Constable re exam 2024 latest news: महिला सिपाही ने ही कर डाला कांड।

Up police constable re exam: एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में हो रहे प्रतियोगी परीक्षाओं को पारदर्शी तरीके से करने के लिए प्रतिबद्ध है वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश पुलिस की एक महिला सिपाही पर ही परीक्षा में धांधली कराने का आरोप लगा है।

दिनांक 23,24,25,30 और 31 अगस्त को प्रदेश भर के लगभग 1300+ परीक्षा केंद्रों पर UP Police Constable re exam होना प्रस्तावित है जिनके Re exam Admit Card भी जारी हो चुके हैं। 23 अगस्त को होने वाली लिखित परीक्षा के दिन जनपद श्रावस्ती की एक खबर काफी तेजी से फैल रही है।

Up police constable re exam: क्या है पूरा मामला

विभिन्न न्यूज़ चैनलों पर चलाए जा रहे हैं खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि जनपद श्रावस्ती की एक महिला सिपाही पिंकी सोनकर के साथ दिल्ली के देव प्रताप सिंह नाम के एक युवक को भी पेपर बचने के नाम पर ठगी के आरोप में हिरासत में लिया गया है। खबरों के मुताबिक देव प्रताप सिंह अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले up police constable re exam का पेपर देने का झांसा देकर फसांता था जबकि महिला सिपाही उन अभ्यार्थियों से पैसा इकट्ठा/वसूली करने का काम करती थी। ऐसा बताया जा रहा है कि महिला सिपाही के मोबाइल में 5 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड और पैसे की लेनदेन संबंधी सुबूत मिले हैं।

Related Video

Up police constable re exam: क्या हुई कार्यवाही

पुलिस ने महिला सिपाही पिंकी सोनकर और साथी देव प्रताप सिंह को गोरखपुर के बांसगांव क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि UP Police Constable के 60244 पदों के लिए 27 दिसंबर 2023 से 16 जनवरी 2024 के बीच लगभग 48 लाख अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किए गए थे, जिसके लिए 17 और 18 फरवरी 2024 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा में पेपर लीक/धांधली होने के आरोपो के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिखित परीक्षा को अमान्य घोषित कर दिया था और पुनः 6 माह के अंदर दोबारा लिखित परीक्षा आयोजित करने का आश्वासन दिया गया था। अब UP police constable re exam की नई परीक्षा तिथि 23,24,25,30 और 31 अगस्त 2024 को होनी है

  • भर्ती हो जानें के बाद साथ नहीं छोड़ेगी ये BNS की धारा- 64

यह भी पढ़ें –

हमारे वेबसाइट bnsinhindi.com पर प्रकाशित लेख का उद्देश्य केवल देश के नागरिकों को नए कानून की धाराओं को आसान भाषा में जानकारी देना है। वास्तव में इन धाराओं को वर्णित करने वाले शब्दों का दूसरा अर्थ भी हो सकता है जिसे जान बूझ कर प्रकाशित नहीं किया गया है।

हमारे वेबसाइट bnsinhindi.com पर प्रकाशित लेख पढ़कर आपको कैसा लगा comment करके जरुर बताए और अगर आप कुछ पूछना या सुझाव देना चाहते हैं तो भी comment करना न भूलें।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top